!['US ने फौज हटाने की डेडलाइन पार की तो नतीजे भुगतने होंगे', तालिबान ने चेताया](https://c.ndtvimg.com/2021-08/7ui51vl_kabul-airport_625x300_17_August_21.jpg)
'US ने फौज हटाने की डेडलाइन पार की तो नतीजे भुगतने होंगे', तालिबान ने चेताया
NDTV India
तालिबान के एक प्रवक्ता ने Sky News से कहा कि अमेरिका की फौज हटाने की 31 अगस्त की डेडलाइन को आगे बढ़ाना तालिबान को मंजूर नहीं होगा, अगर इसमें देरी होती है तो परिणाम भुगतने होंगे.
अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुके तालिबान ने अमेरिकी फौज को हटाने की डेडलाइन को लेकर चेतावनी जारी की है. तालिबान के एक प्रवक्ता ने Sky News से कहा कि अमेरिका की फौज हटाने की 31 अगस्त की डेडलाइन को आगे बढ़ाना तालिबान को मंजूर नहीं होगा, अगर इसमें देरी होती है तो परिणाम भुगतने होंगे.More Related News