US दौरे पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने IMF की MD क्रिस्टलीना जॉर्जिवा से की मुलाकात, कई मुद्दों पर की चर्चा
ABP News
Finance Minister US Visit: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अमेरिकी दौरे के पहले दिन आईएमएफ की मैनेजिंग डायरेक्टर क्रिस्टलीना जॉर्जिवा के साथ मुलाकात की है.
Finance Minister US Visit: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका (USA) गई हुई हैं और वहां विभिन्न बैठकों और कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए फिलहाल वॉशिंगटन (Washington) में हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अमेरिकी दौरे के दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की मैनेजिंग डायरेक्टर यानी एमडी क्रिस्टलीना जॉर्जिवा के साथ मुलाकात की है. ये मुलाकात आईएमएफ-वर्ल्ड बैंक की स्प्रिंग मीटिंग के साथ हुई. इस बैठक में भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी जैसे भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत वी नागेश्वरन और आईएमएफ की गीता गोपीनाथ ने भी हिस्सा लिया.
वित्त मंत्री ने क्रिप्टोकरेंसी के खतरे से चेतायावित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) को लेकर चिंता जताते हुए दुनिया को चेताया है. उन्होंने कहा है कि क्रिप्टोकरेंसी का सबसे बड़ा जोखिम मनी लॉन्ड्रिंग और आतंक के वित्तपोषण यानी टेरर फंडिंग (terror funding) में इस्तेमाल होने को लेकर है. सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ की मीटिंग में उन्होंने यह बात कही.