US: टेक्सास में भारतीय युवा की धूम, कार्तिक नारलासेट्टी ने मेयर पद के लिए ठोकी ताल
AajTak
भारतीय मूल के कार्तिक नारलासेट्टी अमेरिका में पूरी मेहनत से ताल ठोक रहे हैं. वे इस बार टेक्सास के हिल्स शहर में मेयर चुनाव लड़ेंगे. अगर वे 5 नवंबर को होने वाले इस चुनाव में जीत दर्ज करते हैं, तो वे न केवल हिल्स के सबसे युवा मेयर होंगे, बल्कि टेक्सास के पहले भारतीय वंशीय मेयर बनकर इतिहास रच देंगे.
भारतीय मूल के कार्तिक नारलासेट्टी अमेरिका में पूरी मेहनत से ताल ठोक रहे हैं. वे इस बार टेक्सास के हिल्स शहर में मेयर चुनाव लड़ेंगे. अगर वे 5 नवंबर को होने वाले इस चुनाव में जीत दर्ज करते हैं, तो वे न केवल हिल्स के सबसे युवा मेयर होंगे, बल्कि टेक्सास के पहले भारतीय वंशीय मेयर बनकर इतिहास रच देंगे.
कार्तिक ने 19 अगस्त को अपने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत की थी और उनका स्लोगन 'कोई बंद दरवाजा नहीं, सिर्फ खुली बातचीत' पहले से ही लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है. उनके चुनावी वादों में सबसे अहम है- ट्रांसपरेंसी, समुदाय का जुड़ाव और सभी की भलाई है.
कार्तिक ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रटगर्स यूनिवर्सिटी, अमेरिका में पढ़ाई की. अब वो यहां की डेमोक्रेटिक सिस्टम का हिस्सा बनकर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं. उनका मानना है कि उनका भारतीय-अमेरिकी बैकग्राउंड उन्हें समुदाय के भीतर सांस्कृतिक अंतर को पाटने और विविधता का जश्न मनाने का अनूठा नजरिया देता है.
कार्तिक का वादा है कि अगर वो मेयर बने, तो हिल्स की सुरक्षा, तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर और कम्युनिटी एंगेजमेंट को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. उनके मुताबिक-मेरा मकसद है कि हर नागरिक सुरक्षित महसूस करे, और हिल्स का खास चरित्र बरकरार रहे.
उनका एजेंडा कानून-व्यवस्था को मजबूत करना, तकनीकी बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाना और ऐसे नीतियों पर काम करना है जो हिल्स की विरासत को संरक्षित रखते हुए इसे एक सुरक्षित और आधुनिक जगह बना सके.
समाज के लिए कुछ अच्छा करने की ललक