![US कैपिटल हिल हमले पर जो बाइडेन ने जताया शोक, बोले- 'मेरा और जिल का दिल टूट गया'](https://c.ndtvimg.com/2021-03/crdlaf2_joe-biden_625x300_06_March_21.jpg)
US कैपिटल हिल हमले पर जो बाइडेन ने जताया शोक, बोले- 'मेरा और जिल का दिल टूट गया'
NDTV India
शुक्रवार को अमेरिकी संसद के पास एक गाड़ी सिक्योरिटी चेकपॉइंट पर जबरदस्त टक्कर मारते हुए अंदर घुस आई थी. गाड़ी का ड्राइवर टक्कर मारने के बाद गाड़ी के अंदर से चाकू लेकर निकला था, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे गोली मार दी थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने शुक्रवार को यूएस कैपिटल हिल पर हुए घातक हमले (Capitol Hill Attack) को लेकर दुख जताया और कहा कि वो और उनकी पत्नी जिल बाइडेन इस हमले को लेकर टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं. इस हमले में एक पुलिस अफसर की मौत हो गई थी, वहीं एक ओर अफसर बुरी तरह घायल है.More Related News