US की रिपोर्ट ने खोली Pakistan की पोल, Masood Azhar जैसे आतंकियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई, भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तारीफ
ABP News
USA on Pakistan: 'आतंकवाद 2020 पर देश की रिपोर्ट' में कहा गया है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने के लिए सीमित प्रगति की और आतंकवादी पर मुकदमा चलाने के लिए कदम नहीं उठाए.
US Department of State Report on Terrorism: अमेरिकी विदेश विभाग ने आतंकवाद पर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें उसने पाकिस्तान की पोल खोलकर रख दी है. 'कंट्री रिपोर्ट्स ऑन टेररिज्म 2020' में कहा गया है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद से लड़ने के लिए सीमित प्रगति की और आतंकवादी पर मुकदमा चलाने के लिए कदम नहीं उठाए. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आतंकी खतरों को रोकने में कारगर हैं.
US Department of State, in its 'Country Reports on Terrorism 2020: Pakistan', says Pakistan made limited progress to counter terrorism & didn't take steps to prosecute terrorist leaders such as JeM founder Masood Azhar & LeT’s Sajid Mir, mastermind of 2008 Mumbai attacks pic.twitter.com/5n8cL6XIj9