![Urvashi Rautela ने ‘Versace Baby’ गाने की वीडियो में पहनी करोड़ों की ड्रेस, जानिए कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/e95f7ee3e95ef46052cbec6c604ee41e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Urvashi Rautela ने ‘Versace Baby’ गाने की वीडियो में पहनी करोड़ों की ड्रेस, जानिए कीमत
ABP News
हाल ही मे उर्वशी रौतेला का नया गाना 'वर्साचे बेबी' रिलीज हुआ है. ये एक इंटरनेशनल सॉन्ग इस समय सोशल मीडिया पर नंबर 1 ट्रेंड कर रहा है. इस गाने में बॉलीवुड की डीवा उर्वशी ने करोड़ो की ड्रेस पहनी है जिसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने सोशल मीडिया के पोस्ट को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं. इन दिनों उनके म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. इससे पहले गुरु रंधावा के साथ आए गाने 'दुबे गए' को फैंस ने खूब पसंद किया था. उसके बाद एक्ट्रेस के 'वर्साचे बेबी' गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इस गाने में एक्ट्रेस मिस्र के एक्टर और सिंगर मोहम्मद रमजान के साथ नजर आ रही हैं, लेकिन अब इस गाने के कुछ राज सामने आए हैं, जो आपको हैरान कर देंगे. इस गाने में जो उर्वशी ने ड्रेस को कैरी किया हुआ है उसकी कीमत करोड़ों में है और ये गाना अब तक का सबसे महंगा गाना है. A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor🇮🇳 (@urvashirautela)More Related News