Urmila Matondkar ने डिजाइनर्स ड्रेस नहीं, मर्दों वाली गंजी पहन दिए थे हॉट सीन!
Zee News
Urmila Matondkar Tanha Tanha Song: क्या आप जानते हैं उर्मिला मातोंडकर ने 'रंगीला' के गाने 'तन्हा तन्हा' में किसी डिजाइनर की ड्रेस नहीं बल्कि पुरुषों वाली गंजी पहनी थी?
नई दिल्ली: एक्ट्रेस से पॉलिटीशियन बनीं उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने हाल ही में खुलासा किया कि अपनी हिट फिल्म 'रंगीला' में उन्होंने फेमस ट्रैक 'तन्हा तन्हा' (Tanha Tanha) में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) की गंजी पहनी थी. इस गाने ने उन्हें बहुत सफलता दिलाई और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार किया. गाने में उर्मिला मातोंडकर को बीच के किनारे दौड़ते हुए और सफेद गंजी में ट्रैक पर थिरकते हुए देखा गया था.
जी कॉमेडी शो में मेहमान बनकर आईं उर्मिला ने कहा, 'कोई नहीं जानता, लेकिन मैंने तन्हा तन्हा गाने के लिए रंगीला में जैकी श्रॉफ की गंजी पहनी थी और सच कहूं तो यह मजेदार था. यह अद्वितीय और फ्रेश आइडिया था और हमें कहा गया था कि सोचने और रिसर्च करने के बाद कुछ करना.'