Urine Frequency: दिन में कितनी बार यूरिन जाना है सामान्य, कब हो जाना चाहिए अलर्ट?
ABP News
Urine Frequency: यूरिन के लिए बार-बार वॉशरूम के चक्कर लगाने पड़ते हैं. जबकि आपके दोस्त ऐसा नहीं करते हैं और ये देखकर आप असहज हो जाते हैं.
Urine Frequency: एक स्वस्थ व्यक्ति को दिन में कितनी बार यूरिन जाना चाहिए? यह सवाल अक्सर उन लोगों के जेहन में आता है, जो अपनी सेहत को लेकर हमेशा सतर्क रहते हैं. यह सवाल इसलिए भी उठता है क्योंकि दोस्तों के एक ग्रुप में कुछ लोग बार-बार टॉयलेट के चक्कर लगाते रहते हैं, जबकि कुछ लोग घंटों बिना बॉशरूम जाए बैठे रहते हैं. ऐसे में पी जाने वाले लोगों को लगने लगता है कि कहीं उनकी सेहत के साथ कोई समस्या तो नहीं है. आइए, आज इस असमंजस की स्थिति से बाहर आते हैं और जानते हैं कि आखिर कितनी बार यूरिन जाना सही है और इससे जुड़े सेहत संबंधी फैक्ट जानने के पैरामीटर्स क्या हैं...
कितनी बार यूरिन जाना है नॉर्मल?
More Related News