UPTET Paper Leak: CM योगी का कड़ा संदेश, बोले- घर पर बुलडोजर चलना तय, रासुका के तहत कार्रवाई और संपत्ति होगी जब्त
ABP News
CM Yogi on UPTET Paper Leak: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीईटी की परीक्षा लीक मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके घर पर बुलडोजर चलना तय है.
CM Yogi on UPTET Paper Leak: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीईटी की परीक्षा लीक मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके घर पर बुलडोजर चलना तय है. उन्होंने पेपर लीक मामले के आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने, उनकी संपत्ति जब्त कराने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों को राहत देते हुए आईकार्ड दिखाकर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में फ्री में आने-जाने की सुविधा देने के निर्देश दिए हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अभ्यर्थियों से दोबारा परीक्षा के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. सीएम योगी ने ये बातें रविवार को देवरिया में 200 करोड़ से अधिक की लागत से बने परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही.