UPTET Exam Postponed: यूपी टीईटी परीक्षा रद्द, STF करेगी मामले की जांच, अब तक 23 गिरफ्तार... जानें कैसे हुआ पेपर लीक का खुलासा
ABP News
UPTET Paper Leak: मेरठ एसटीएफ टीम की तरफ से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ वाराणसी और गोरखपुर के द्वारा भी 2 लोगों को पकड़ा गया है.
UPTET Paper Leak: उत्तर प्रदेश में होनी वाली यूपीटीईटी परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई है. इस मामले में अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले की जांच एसटीएफ के जरिए की जाएगी. यूपी पुलिस की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि इसमें जो भी लोग शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
यूपी पुलिस लॉ एंड ऑर्डर के एडीजी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रविवार की दोपहर को बताया कि इस मामले में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है उनमें से लखनऊ से चार लोग पकड़े गए हैं. मेरठ एसटीएफ टीम की तरफ से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एसटीएफ वाराणसी और गोरखपुर के द्वारा भी 2 लोगों को पकड़ा गया है. जनपद कोशांबी से एक व्यक्ति और प्रयागराज से 13 व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. इनके पास से कुछ पेपर की फोटो कॉपी मिली है.