UPSESSB Result 2021: पीजीटी टेस्ट के 11 विषयों का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक
ABP News
उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद के लिए 11 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
UPSESSB Result 2021: उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड या UPSESSB रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के पद के लिए 11 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर जाकर परिणाम के बारे ज्यादा जानकारी ले सकते हैं.इससे पहले UPSESSB ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 12 सब्जेक्ट्स का परिणाम जारी किया था.इन 12 विषयों का परिणाम 24 सितंबर 2021 को जारी किया गया था. इसके अलावा, बोर्ड ने 25 सितंबर, 2021 को उसी के लिए इंटरव्यू शेड्यूल भी जारी किया था. आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी इंटरव्यू शेड्यूल के अनुसार 20 अक्टूबर 2021 को इंटरव्यू आयोजित किया जाना है.
ऑब्जेक्शन को ध्यान में रखते हुए परिणाम घोषित किया गयाबोर्ड द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए परिणाम घोषित किया गया है. सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा ऑब्जेक्शन की समीक्षा की गई और आंसर-की को तदनुसार रिवाइज किया गया. उम्मीदवारों ध्यान दें कि बोर्ड द्वारा किसी और ऑब्जेक्शन पर विचार नहीं किया जाएगा.