![UPSC Results 2020: बड़ी बहन को मिली UPSC में तीसरी रैंक तो छोटी बहन ने हासिल किया 21वां स्थान, जानें मेहनत की पूरी कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/e1cffb916abc51ef4568d415248ba61a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UPSC Results 2020: बड़ी बहन को मिली UPSC में तीसरी रैंक तो छोटी बहन ने हासिल किया 21वां स्थान, जानें मेहनत की पूरी कहानी
ABP News
एबीपी न्यूज ने अंकिता जैन और उनकी छोटी बहन वैशाली जैन से बात की, उनके पिता सुशील कुमार जैन व्यवसायी हैं और मां अनीता जैन गृहिणी हैं. भाई सौरव जैन केपीएमजी में मैनेजर हैं.
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बीते दिन सिविल सेवा एग्जाम 2020 के नतीजे घोषित किए जिसमें बिहार के शुभम कुमार टॉपर रहे हैं,वहीं जागृति अवस्थी को दूसरा और अंकिता जैन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. इस वर्ष चयनित उम्मीदवारों की संख्या 761 है जिसमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं.
दिलचस्प बात ये रही कि तीसरी रैंक हासिल करने वाली अंकिता जैन की बहन वैशाली जैन को भी 21वीं रैंक मिली है. एबीपी न्यूज ने अंकिता जैन और उनकी छोटी बहन वैशाली जैन से बात की, उनके पिता सुशील कुमार जैन व्यवसायी हैं और मां अनीता जैन गृहिणी हैं. भाई सौरव जैन केपीएमजी में मैनेजर हैं.
More Related News