UPSC Results 2020: टीना डाबी की बहन रिया डाबी को यूपीएससी में मिली सफलता, जानें अधिकारी बनकर क्या करना चाहती हैं खास
ABP News
UPSC Results 2020: आईएएस अफसर टीना और रिया डाबी की मां हेमाली बात करते हुए भावुक हो गईं वो कहती हैं कि 'मेरी दोनों बेटियां मेरी आंखें हैं.
UPSC Results 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने शुक्रवार की शाम सिविल सेवा एग्जाम 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं. शुभम कुमार इस साल जारी हुई नतीजों में टॉपर रहे हैं, जबकि जागृति अवस्थी को दूसरा और अंकिता जैन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. दिलचस्प बात रही कि तीसरी रैंक हासिल करने वाली अंकिता जैन की बहन वैशाली जैन को भी 21वीं रैंक मिली है. वहीं 2015 बैच की IAS टॉपर रहीं, टीना डाबी की बहन रिया डाबी को 15वां स्थान मिला है.
घर पर मिलने वालों और बधाई देने वालों की भीड़ के बीच रिया डाबी और उनके परिवार से एबीपी न्यूज ने एक्सक्लूसिव बात की और जाना उनकी परीक्षा को लेकर तैयारियों के बारे में.
More Related News