![UPSC Interview Schedule: यूपीएससी ने सिविल सर्विस के इंटरव्यू का नया शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डिटेल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2016/11/03102140/3987upsc-2015.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UPSC Interview Schedule: यूपीएससी ने सिविल सर्विस के इंटरव्यू का नया शेड्यूल किया जारी, यहां देखें डिटेल
ABP News
सिविल सेवा 2020 के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. चुने गए उम्मीदवारों के इंटरव्यू 2 अगस्त से लेकर 22 सितंबर 2021 तक आयोजित किए जाएंगे.
UPSC Interview Schedule: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस 2020 के इंटरव्यू का शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया. जो उम्मीदवार सिविल सर्विस की प्री और मेंस परीक्षा पास कर चुके हैं, उनके इंटरव्यू 2 अगस्त से लेकर 22 सितंबर 2021 तक आयोजित किए जाएंगे. उम्मीदवार इस शेड्यूल को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. पहले यह इंटरव्यू 26 अप्रैल से होने थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर की वजह से इन्हें टाल दिया गया था. अब कमीशन ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. जल्द जारी होंगे पर्सनैलिटी टेस्ट लेटरयूपीएससी ने जारी शेड्यूल में कहा है कि वर्तमान परिस्थिति की समीक्षा करने के बाद कमीशन ने फैसला किया है कि यूपीएससी सिविल सर्विस 2020 के पर्सनैलिटी टेस्ट 2 अगस्त से शुरू किए जाएंगे. इंटरव्यू के लिए चुने गए कैंडिडेट्स के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट लेटर जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवार यूपीएससी की वेबसाइट https://www.upsc.gov.in पर इस संबंध में विस्तृत जानकारी देख सकते हैं.More Related News