![UPSC Helpline Number: EWS और पिछड़े वर्गों के सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू, ये हैं डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/ae1a98188e81a50196fb6a69b8c17744_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UPSC Helpline Number: EWS और पिछड़े वर्गों के सरकारी नौकरी के उम्मीदवारों के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर शुरू, ये हैं डिटेल्स
ABP News
UPSC Helpline Number: यूपीएससी ने पिछड़े वर्ग के सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मदद हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किया है. ये हेल्पलाइन नंबर सभी वर्किंग डेज में चालू रहेगा.
UPSC Helpline Number: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और पिछड़े वर्ग के सरकारी नौकरी के इच्छुक लोगों की मदद के लिए एक टोल-फ्री हेल्पलाइन शुरू की है. UPSC द्वारा जारी टोल-फ्री नंबर-1800118711 उन उम्मीदवारों की सहायता के लिए है जिन्होंने आवेदन किया है या परीक्षा या भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं.
'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत जारी किया गया है हेल्पलाइन नंबरयूपीएससी ने एक बयान जारी कर कहा है, "यह पहल प्रतियोगियों की समस्याओं का फ्रेंडली तरीके से निपटारे के आयोग के प्रयास का एक हिस्सा है." गौरतलब है कि यूपीएससी की यह पहल भारतीय स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत समारोह का हिस्सा है.