
UPSC ESIC Recruitment 2021: ईएसआईसी में डिप्टी डायरेक्टर के तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई
ABP News
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उन्हें इस फील्ड में तीन साल का अनुभव भी होना चाहिए.
UPSC ESIC Recruitment 2021: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (ESIC) में डिप्टी डायरेक्टर के 150 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है. किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री और संबंधित क्षेत्र में 3 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा के जरिए यूपीएससी इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन करेगा. भर्ती की जरूरी तारीखें इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2021 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 2 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 2 सितंबर है. फॉर्म रिप्रिंट की अंतिम तारीख 3 सितंबर 2021 है. फिलहाल कमीशन ने इस भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान नहीं किया है.More Related News