UPSC Civil Services Exam 2020: पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
ABP News
UPSC Civil Services Exam 2020: फाइनल कट-ऑफ (मेन मार्क्स + पर्सनैलिटी टेस्ट मार्क्स) क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन IAS, IPS, IFS, IRS और अन्य समूह A और B सेवाओं में किया जाएगा.
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इंटरव्यू 2 अगस्त से शुरू होंगे और 22 सितंबर को समाप्त होंगे. साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही 2 अगस्त 2021 से पर्सनैलिटी टेस्ट शुरू करने का निर्णय लिया है. दरअसल UPSC सिविल सेवा इंटरव्यू पहले 26 अप्रैल, 2021 से शुरू होने वाला था, लेकिन देश भर में कोविड -19 की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था.More Related News