UPSC Civil Service Exam Prelims: एग्जाम की आपकी रिविजन सही ट्रैक पर है या नहीं, इन Tips से करें एनालाइज
ABP News
UPSC Civil Service Exam Prelims: अच्छी तरह हर टॉपिक रिवाइज करें ताकि एग्जाम डे के दिन अपना बेस्ट दे सकें. एक प्रॉपर रिविजन प्लानिंग आपकी नॉलिज को बढ़ाती है और फैक्ट्स को याद रखने में मदद करती है
UPSC सिविल सेवा प्रीलिमनरी परीक्षा में एक महीने से भी कम समय बचा है और अब उम्मीदवारों के लिए यह टाइम फाइनल रिविजन के लिए कमर कसने का है. एक महीने के इस समय के भीतर उम्मीदवारों को पूरा फोकस रिविजन पर रखना चाहिए. हर टॉपिक हर सब्जेक्ट्स को अच्छी तरह रिवाइज करें ताकि एग्जाम डे के दिन अपना बेस्ट दे सकें. एक प्रॉपर रिविजन प्लानिंग आपकी नॉलिज को बढ़ाती है और फैक्ट्स को याद रखने में मदद करती है और एग्जामिनेशन टेम्परामेंट डेवलेप करती है. यहां हम कुछ टिप्स दे रहे हैं जो यह एनालाइज करने में मदद करेंगे कि आपकी रिविजन सही ट्रैक पर है या नहीं. प्लान बनाएंMore Related News