
UPSC CDS Recruitment 2021-22: यूपीएससी सीडीएस 2022 परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, अप्लाई करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
ABP News
UPSC CDS 2022 registration begins: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस 2022 के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी बातें.
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस एग्जाम 2022 के लिए आज यानी 22 दिसंबर 2021 को ऑफीशियल नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो यूपीएससी की सीडीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए यूपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – upsc.gov.in
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 341 पद भरे जाएंगे. ये भी जान लें कि यूपीएससी के सीडीएस एग्जम के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2022 है. इस दिन शाम 6 बजे के पहले फॉर्म भर दें. इसके लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है. एप्लीकेशन भरने से पहले जान लें ये जरूरी बातें.