
UPSC 2021 रिज़ल्ट: श्रुति शर्मा टॉपर, पहली तीनों टॉपर महिलाएँ
BBC
रिज़ल्ट में पहला तीन स्थान महिला उम्मीदवारों के नाम रहा है. श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला आई हैं.
संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को साल 2021 की सिविल परीक्षा परीक्षा के नतीज़े जारी कर दिए. श्रुति शर्मा ने टॉप किया है.
रिज़ल्ट में पहला तीन स्थान महिला उम्मीदवारों के नाम रहा है. श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे नंबर पर गामिनी सिंगला आई हैं.
केंद्र सरकार में कार्मिक विभाग के मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने टॉप करने वाली तीनों महिला उम्मीदवारों को बधाई दी है.
इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 685 उम्मीदवार कामयाब रहे हैं.
More Related News