![UPSC 2020: UP के PCS अफसरों ने मारी बाजी, 11 SDM को UPSC परीक्षा में मिली कामयाबी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/31/534c54799d52304f90b6d377cd869bf7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UPSC 2020: UP के PCS अफसरों ने मारी बाजी, 11 SDM को UPSC परीक्षा में मिली कामयाबी
ABP News
बिहार के शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं मध्यप्रदेश की जागृति अवस्थी ने दूसरा स्थान हासिल किया.
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को जारी किए. परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं. बिहार के शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा, 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया है, वहीं मध्यप्रदेश की जागृति अवस्थी ने दूसरा स्थान हासिल किया. परिणाम में उत्तर प्रदेश के पीसीएस अफसरों ने बाजी मारी है. उत्तर प्रदेश के 11 एसडीएम को UPSC परीक्षा में कामयाबी मिली है.
सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन प्रति वर्ष यूपीएससी तीन चरणों में करता है जिनमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं. इन परीक्षाओं के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) सहित कई अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है.