UPPCS Success Story: छोटे बच्चे से दूर रहकर यूपीपीसीएस की तैयारी की, लोगों के ताने भी झेले, फिर ऐसे पूनम गौतम बनीं एसडीएम
ABP News
पूनम ने जब अपनी छोटी सी बच्ची को छोड़कर दिल्ली जाकर तैयारी शुरू की थी, उस वक्त तमाम लोगों ने उन्हें भला-बुरा कहा. इन सबसे इतर उन्होंने अपनी पढ़ाई पर फोकस किया और सफलता हासिल की.
UPPCS Success Story: आज आपको यूपीपीसीएस एग्जाम 2019 में सफलता हासिल करके एसडीएम बनने वाली पूनम गौतम की कहानी बताएंगे. उनके लिए यह सफर काफी कठिन रहा क्योंकि उन्होंने यह तैयारी अपनी छोटी सी बच्ची से दूर रहकर की थी. तमाम लोगों ने उन्हें इसके लिए ताने भी मारे थे और भला बुरा कहा था लेकिन उन्होंने उन सब लोगों को इग्नोर करके पढ़ाई पर फोकस किया और सफलता प्राप्त करके खुद को साबित कर दिया. उन्होंने 2019 यूपीपीसीएस परीक्षा में तीसरी रैंक हासिल कर टॉपर्स की सूची में जगह बनाई. यूपी बोर्ड से हुई पढ़ाईजब पूनम यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं, उस वक्त तमाम लोगों ने उनसे कहा कि वे यूपी बोर्ड से पढ़ी हुई हैं और उन्हें और सफलता मिलने में काफी दिक्कत होगी. ऐसे में उन्होंने निगेटिव लोगों से दूरी बनाई और बेहतर तैयारी के साथ यूपीपीसीएस का एग्जाम दिया. इस परीक्षा में उन्हें मन मुताबिक सफलता मिली और उनके संघर्षों का फल उन्हें मिल गया. वह बताती है कि जब वे दिल्ली में तैयारी कर रही थीं तब अपनी बच्ची की याद करके खूब रोती थीं. हालांकि यह सब उन्होंने खुद और परिवार के बेहतर भविष्य के लिए किया.More Related News