
UPPCS Success Story: कमजोर बैकग्राउंड के बावजूद कड़ी मेहनत कर Rajesh Verma बने एसडीएम, जानें सफलता के टिप्स
ABP News
Rajesh Verma Success Story: किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और समर्पण की जरूरत होती है. राजेश (Rajesh) की कहानी हमें यही सीख देती है.
Success Story of UPPCS Topper Rajesh Verma: अक्सर कहा जाता है कि यूपीएससी (UPSC) और अन्य उच्च स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में उन लोगों को ही सफलता मिल पाती है, जिनका पिछला बैकग्राउंड काफी बढ़िया होता है. लेकिन ऐसा नहीं है. हर साल कड़ी मेहनत की बदौलत ऐसे लोग भी सफलता प्राप्त करके दिखाते हैं, जिनका एजुकेशनल और फाइनेंशियल बैकग्राउंड कमजोर होता है. आज आपको यूपीपीसीएस (UPPCS) परीक्षा पास करके एसडीएम (SDM) बनने वाले राजेश वर्मा (Rajesh Verma) की कहानी बताएंगे. राजेश शुरू से पढ़ाई में कमजोर थे, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत कर अफसर बनने का सपना पूरा कर लिया.
हिंदी मीडियम से हुई पढ़ाईराजेश की पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई थी और वह शुरू से पढ़ाई में कमजोर थे, लेकिन अफसर बनने की उनकी ख्वाहिश ने उनकी जिंदगी बदल दी. राजेश ने ठान लिया कि वह यूपीपीसीएस परीक्षा पास कर अफसर बनेंगे. इसके लिए उन्होंने करीब 5 साल तक कड़ी मेहनत की. कई बार उन्हें असफलता भी मिली, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लक्ष्य पाने के लिए लगातार मेहनत करते रहे. आखिरकार 2020 में उन्हें सफलता मिल गई.