UPI New Service: बड़ी खबर! यूपीआई ग्राहकों को अगले महीने से मिलने जा रही है ये नई सुविधा, यहां जानें डिटेल्स
Zee News
UPI Lite New Service: यूपीआई लाइट में अधिकतम 2,000 रुपये तक की राशि रखी जा सकती है. इसका मतलब है कि ग्राहक एक बार में केवल 2,000 रुपये ही ऑटो-टॉप-अप कर सकते हैं.
UPI Lite auto top up facility: नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) जल्द ही UPI लाइट ग्राहकों के लिए ऑटो टॉप-अप सुविधा शुरू करने जा रहा है. इसके जरिए यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट से बार-बार UPI लाइट में पैसे जमा करने की जरूरत नहीं होगी. रकम अपने आप UPI वॉलेट में जमा हो जाएगी. नई सुविधा 31 अक्टूबर से शुरू होगी.
More Related News