
UPI पिन का इस्तेमाल करते वक्त रहें अलर्ट, धोखाधड़ी से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
ABP News
डिजिटल लेनदेन ने जहां कई समस्याओं को हल कर दिया है वहीं एक बड़ा सवाल इसकी सुरक्षा को लेकर भी खड़ा हो गया है. आए दिन साइबर क्राइम की खबरें आती रहती है.
भारत में डिजिटल लेनदेन बढ़ता जा रहा है. कोरोना काल में विशेष तौर से डिजिटल लेनदेन बढ़ा है. डिजिटिल लेनदेन के लिए बड़ी संख्या में लोग यूपीआई (UPI) यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का काफी इस्तेमाल करते हैं. भारत सरकार ने यूपीआई भुगतान के लिए ही भीम एप भी लॉन्च किया था. आज के समय में 10 से भी अधिक ऐसे एप हैं, जो यूपीआई की सुविधा देते हैं. हालांकि डिजिटल लेनदेन ने जहां कई समस्याओं को हल कर दिया है, वहीं एक बड़ा सवाल इसकी सुरक्षा को लेकर भी खड़ा हो गया है. आए दिन साइबर क्राइम की खबरें आती रहती है. हैकर्स नए-नए तरीकों से लोगों को ठगते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें आजमा कर आप साइबर धोखाधड़ी से बच सकते हैं.More Related News