UPHESC Recruitment 2021: असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों के लिए आवेदन करने का एक और मौका, पढ़ें डिटेल्स
ABP News
उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त कॉलेजों में विभिन्न विभागों में 2003 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो फिर से खोल दी गई है.उम्मीदवार अब 8 जुलाई तक ऑनालाइन आवेदन कर सकते हैं.
UPHESC ने राज्य के सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 रिक्त पदों को भरने के लिए उम्मीदवारो को आवेदन करने का एक और मौका दिया है. दरअसल उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन (यूपीएचईएससी) ने कई उम्मीदवारों के अनुरोध पर विचार करते हुए ये फैसला लिया है.1 जुलाई से फिर खोली गई है एप्लीकेशन विंडोUPHESC की सचिव वंदना त्रिपाठी ने कहा, "आयोग ने उम्मीदवारों के अनुरोध पर 1 जुलाई (गुरुवार) से अपनी वेबसाइट फिर से खोल दी है." "उम्मीदवार अब 1 से 7 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं और साथ ही भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं. फॉर्म के फाइनल सबमिशन की अंतिम तिथि 8 जुलाई तय की गई है. उम्मीदवार जो पहले जमा किए गए आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं वे 8 जुलाई तक ऐसा कर सकेंगे."महामारी और सर्वर समस्या के चलते कई उम्मीदवार नहीं कर पाए थे आवेदनUPHESC सचिव ने कहा कोविड-19 महामारी और सर्वर की समस्या के कारण कई उम्मीदवार समय पर आवेदन प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए. इसलिए इन उम्मीदवारों को एक और मौका दिया गया है. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया है कि इस अवसर के बाद आयोग इस भर्ती परीक्षा के संबंध में ऑनलाइन त्रुटियों और उम्मीदवारों की समस्याओं से संबंधित किसी भी आवेदन या अनुरोध पर विचार नहीं करेगा.पहले 12 और 13 अप्रैल थी आवेदन करने की अंतिम तिथिगौरतलब है कि पहले इस भर्ती परीक्षा के लिए फीस और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल और 13 अप्रैल थी. उस समय करीब एक लाख उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था. यूपीएचईएससी भर्ती 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरियाMore Related News