
Upcoming Movies Releasing in Feb 2022 : 'बधाई दो' से 'गंगूबाई काठियावाड़ी' तक इस महीने रिलीज़ होंगी ये धमाकेदार फिल्में
ABP News
Upcoming Movies Releasing in Feb 2022 : अगर आपके सिर से 'पुष्पा' और '83' का ख़ुमार उतर चुका होतो तैयार हो जाइए फिर से फिल्मों के नशे में डूबने के लिए
Upcoming Movies Releasing in Feb 2022 : अगर आपके सिर से 'पुष्पा' और '83' का ख़ुमार उतर चुका होतो तैयार हो जाइए फिर से फिल्मों के नशे में डूबने के लिए. क्योंकि अगले दो महीने के लिए डायरेक्टर्स ने आपके लिए मनोरंजन का इंतज़ाम कर दिया है. फरवरी और मार्च में बैक-टू-बैक फिल्मों की झड़ी लगने वाली है. आप एक देखकर भूल नहीं पाएंगे कि तब तक दूसरी सिनेमाघरों या ओटीटी पर रिलीज़ हो जाएगी...मार्च तो अभी थोड़ा दूर है उससे पहले चलिए हम आप को इस महीने रिलीज़ होने वाली फिल्मों की जानकारी दे देते हैं.
Badhaai Do : राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'बधाई दो' 11 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में राजकुमार एक गे पुलिसवाले और भूमि लेस्बियन पीटी टीज़र के रोल में नज़र आएंगी.