
Upcoming Movies and Web Series On Amazon Prime Video : 'मिर्जापुर सीज़न 3' से 'गहराइयां' तक प्राइम वीडियो पर इस साल आपको मिलेगा मनोरंजन का फुल ऑन डोज़
ABP News
Upcoming Movies and Webseries On Amazon prime Video : कोरोना वायरस के संक्रमण ने जहां एक तरफ सिनेमाघरों में ताले पड़वा दिए तो वहीं दूसरी तरफ इसका फायद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भरपूर पहुंचा.
Upcoming Movies and Webseries On Amazon prime Video : कोरोना वायरस के संक्रमण ने जहां एक तरफ सिनेमाघरों में ताले पड़वा दिए तो वहीं दूसरी तरफ इसका फायद ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को भरपूर पहुंचा. आलम ये है कि लोग जिस तरह सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज़ होने के इंतज़ार किया करते थे, वैसे ही अब ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली सीरीज़ और फिल्मों का किया जाता है. बीते दो साल में लोगों को ओटीटी पर कंटेंट देखने का ऐसा चस्का लगा है कि लोगों का मोह अब थिएटर्स से कम होता जा रहा है.
जैसे-तैसे सिनेमाघरों ने फिर से थोड़ी रफ्तार पकड़ी ही थी कि कोविड के बढ़ते मामलों ने फिर से सब ठप करवा दिया...लेकिन आप उदास ना हों, क्योंकि बीते दो सालों की तरह इस साल भी आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ बढ़िया कंटेंट देखने को मिलेगा. खासतौर पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर ऐसी कई सीरीज़ के अपकमिंग सीज़न और फिल्में रिलीज़ होने को तैयार खड़ी हैं जिनका इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है, तो चलिए हम फटाफट आपको उन फिल्मों और सीरीज़ पर एक नज़र डलवा देते हैं...