Upcoming IPO: अगले हफ्ते ये 2 कंपनियां दे रही कमाई का मौका, सिर्फ 13900 रुपये का निवेश कर कमाएं मोटा फायदा!
ABP News
Upcoming IPO: अगले हफ्ते दो दिग्गज कंपनियां अपने आईपीओ बाजार में लेकर आ रही हैं. अगर आपका भी किसी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है.
Upcoming IPO: अगले हफ्ते दो दिग्गज कंपनियां अपने आईपीओ बाजार में लेकर आ रही हैं. अगर आपका भी किसी आईपीओ में पैसा लगाने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. साल 2020 के बाद से बाजार में आईपीओ की भरमार देखने को मिल रही है. कई दिग्गज कंपनियों ने आईपीओ के जरिए निवेशकों को मोटा फायदा कराया है. आइए आपको बताते हैं कि अगले हफ्ते बाजार में कौन सी दो कंपनियां अपना IPO लेकर आ रही हैं-
आपको बता दें कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) और रेनबो चिल्ड्रन मेडिकेयर (Rainbow Children's Medicare IPO) का आईपीओ अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि इन आईपीओ में आपको कितना निवेश करना होगा-