UP Weather Updates: रातभर हुई तेज बारिश से आई तापमान में गिरावट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल?
ABP News
Rain Updates in Uttar Pradesh: यूपी के कई इलाकों में तेज बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने आज भी कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है.
Rain in UP: यूपी (Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में रात भर हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. भारी बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. आईएमडी ने असमय बारिश के लिए पश्चिमी विक्षोभ को कारण बताया है. आईएमडी ने आकाश में बादल छाए रहने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया था. वहीं मौसम विभाग ने आज भी भारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बुलंदशहर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, संभल और मुरादाबाद में बारिश का अनुमान जताया है.
कहीं टूटे पेड़, कहीं जाम में फंसे लोगवहीं, तेज आंधी-बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए तो वहीं, कई जगह बिजली के खंभे टूट गए. इस कारण कई इलाकों में कई घंटे तक बिजली गुल रही. वहीं सड़कों पर लंबा जाम भी लगा. इस वजह से कई इलाकों में विद्युत व्यवस्था कई घंटे तक बाधित रही. पेड़ टूटकर मुख्य मार्गों पर गिरने की वजह से यातायात भी बाधित रहा.