
UP Weather Update: पूर्वी यूपी में अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, उत्तराखंड को लेकर भी अलर्ट
ABP News
Monsoon 2021: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पूर्वी यूपी में भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसके अलावा उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर अनुमान जताया गया है.
Uttar Pradesh Weather Update News: उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुए मानसून ने पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों के अनेक इलाकों को भिगोया है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक इलाकों में तथा पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर वर्षा होने का अनुमान है. बारिश का यह सिलसिला 25 अगस्त तक जारी रहने का अनुमान है. बागपत में सबसे ज्यादा बारिशआंचलिक मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में अनेक स्थानों पर तथा पूर्वी भागों में कुछ जगहों पर बारिश हुई. इस दौरान बड़ौत (बागपत) में सबसे ज्यादा 11 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा गुन्नौर (संभल) में सात सेंटीमीटर, छतनाग (प्रयागराज) में पांच, बागपत, करछना (प्रयागराज) तथा सुल्तानपुर में चार-चार सेंटीमीटर, सलेमपुर (देवरिया), मिर्जापुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मुसाफिरखाना (अमेठी), कोंच (जालौन), महरौनी (ललितपुर), देवबंद (सहारनपुर) तथा बिजनौर में तीन-तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.More Related News