
UP Weather Report: यूपी में न्यूनतम पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंचा. कोहरे ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
ABP News
उत्तर प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. प्रदेश में न्यूनतम पारा अब 10 डिग्री के भी नीचे पहुंच गया. पारा इतना गिरने के बाद प्रदेश में ठंड से लोग परेशान दिख रहे हैं.
UP Big Cities Weather Reoprt Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. प्रदेश में न्यूनतम पारा अब 10 डिग्री के आस-पास रहने लगा है. हालांकि अभी भी उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर ज्यादा ठंड से फिलहाल राहत है. ठंड से ज्यादा लोगों को फॉग परेशान कर रही है. अभी भी दिन में अधिकतम पारा 24 डिग्री से ऊपर रहने के कारण दिन में ठंड का असर नहीं दिख रहा है. पर रात में पारा लुढ़कने से प्रदेश की मौसम सर्द हो जा रही है.
मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर भी उत्तर प्रदेश के मौसम पर पड़ेगा और ठंड बढ़ जाएगी. वहीं सुबह के समय कोहर का काफी असर हो रहा है और दृश्यता कम होती है. आइए जानते हैं कि आज यूपी के बड़े शहरों में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.