UP Weather and Pollution Today: यूपी में दिखने लगा शीत लहर का असर, ठंड ने बढ़ाई कंपकंपी और प्रदूषण ने सांस लेना किया मुश्किल
ABP News
उत्तर प्रदेश में बुधवार की रात काफी ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कंपकंपी बढ़ेगी. प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे चला गया है.
UP Top Cities Weather and Pollution Report Today: देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में कंपकंपी शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. बुधवार की रात काफी ठंड महसूस की गई. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में ठंड बढ़ने के साथ-साथ कंपकंपी बढ़ेगी. 30 नवंबर तक जबरदस्त हवाएं चलेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी दिशा से चलने वाली हवाओं के कारण प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. इस समय प्रदेश के सभी जिलों का न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री से नीचे चला गया है. वहीं अधिकतम तापमान भी काफी कम हो गया है. लेकिन सबसे ज्यादा चिंता की बात इन शहरों में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर है, जो कई दिनों से फिर बढ़ने लगा है. आइये देखते हैं आज यूपी के बड़े शहरों में मौसम कैसा है?
लखनऊ