UP Weather and Pollution Report: यूपी में छाया घना कोहरा और बढ़ी ठंड, लोग घरों में हुए बंद, प्रदूषण फिर दिखाने लगा अपना रंग
ABP News
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोतरी होगी और काफी कोहरा देखने को मिलेगा. इस बीच 5 जनवरी के बाद राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.
UP Weather and Pollution Report Today: उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. इसके साथ-साथ अब कोहरा ने भी मौसम पर पूरी तरह से प्रभाव डालना शुरू कर दिया है. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है. इसकी वजह से दृश्यता काफी कम है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड में बढ़ोतरी होगी और काफी कोहरा देखने को मिलेगा. इस बीच 5 जनवरी के बाद राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है.
दूसरी तरफ दिन में हवा की गति थोड़ी धीमी रहने से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी हुई है. प्रदूषण का स्तर भी ज्यादातर शहरों में खराब से बहुत खराब स्तर पर है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी ठंड पड़ेगी और सुबह में कोहरा का असर रहेगा. हालांकि दिन में मौसम साफ रहेगा. पश्चिमी यूपी में 5 से 7 जनवरी तक विक्षोभ का असर दिखेगा और ठंड बढ़ेगी. आइये जानते हैं कि आज यूपी के बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?