
UP University Exam 2021: विश्वविद्यालयों में 15 अगस्त तक होंगी परीक्षाएं, डेढ़ घंटे का होगा पेपर
ABP News
UP University Exam 2021: उत्तर प्रदेश की सभी यूनवर्सिटीज को 15 अगस्त तक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए कहा गया है.उपमुख्यमंत्री ने वर्ष 2020-21 की परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में अहम आदेश देते हुए कहा कि 15 अगस्त तक परीक्षाएं संपन्न कराई जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालयों को यूजी और पीजी कोर्स की परीक्षाएं डेढ़ घंटे की समयावधि में कराने के भी निर्देश दिए.
उत्तर प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि प्रदेश की सभी यूनवर्सिटीज को 15 अगस्त तक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए कहा गया है. ये निर्देश गुरुवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में राज्य विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में दिए गए हैं. बैठक के दौरान परीक्षा आयोजन की तैयारियों और एकेडमिक सेशन 2021-22 में न्यूनतम समान पाठ्यक्रम लागू किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. 15 अगस्त तक परीक्षाएं करा ली जाएं संपन्नMore Related News