UP Third Phase Election: यूपी के फिरोजाबाद में नवविवाहित जोड़े ने डाला वोट, लोगों से की वोटिंग की अपील
ABP News
Election 2022: तीसरे चरण में दो करोड़ 15 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं
UP Third Phase Election: यूपी की फिरोजाबाद विधानसभा सीट पर एक नवविवाहिता ने अपने पति के घर जाने से पहले अपने गांव में वोटिंग की है. उसकी शादी कल रात को ही हुई थी. नवविवाहित जोड़े ने सभी प्रदेशवासियों से मतदान करने की अपील की है. गौरतलब है कि आज यानी रविवार को यूपी में तीसरे फेज के लिये राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.
आज शाम 6 बजे तक वोटिंग होने की बात कही जा रही है. आज सुबह सीएम योगी ने भी प्रदेश वासियों से वोटिंग की अपील की है. उन्होंने कहा कि 'भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, 'आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश' के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें.. पहले मतदान, फिर जलपान.'