UP TET Paper Leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में नया खुलासा, CCTV फुटेज ने खोली गड़बड़ झाले की पोल
ABP News
UP TET Paper Leak: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पेपर लीक जांच मामले में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस फुटेज से कई राज खुल सकते हैं.
UP TET पेपर लीक कांड में नया खुलासा हुआ है. जांच में एक CCTV फुटेज सामने आया है जो पूरे सिस्टम में चल रहे गड़बड़ झाले की पोल खोल रहा है. CCTV फुटेज को गौर से देखने पर पता चलता है कि इसमें दो लोग एक फाइव स्टार होटल के अंदर एक साथ आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं. पहले आदमी के पास एक काले रंग का बैग है और उसने सफेद रंग की शर्ट पहनी हुई है. बताया जा रहा ये आरोपी राय अनूप प्रसाद है, दूसरा आदमी पीले रंग की टी-शर्ट में नजर आ रहा है, जिसे परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय बताया जा रहा है.
अबतक मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर 2021 को नोएडा के एक होटल में आरोपी राय अनूप प्रसाद और परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय की मुलाकात हुई थी. इन दोनों की मुलाकात के तीन दिन बाद 26 अक्टूर 2021 को आरोपी राय अनूप प्रसाद की कंपनी को पेपर छापने का 13 करोड़ का ठेका मिला था. ऐसे में जांच एजेंसियां ठेके से ठीक पहले इनकी मुलाकात का राज जानने में जुटी है.