
UP TET News: यूपीटीईटी से जुड़ी बड़ी खबर, चारों सीरीज की Answer Key जारी, पढ़ें डिटेल
ABP News
UPTET News: यूपीटीईटी की परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित कराई गई थी. परीक्षा नियामक ने कहा कि तय समय के बाद सवालों के जवाब पर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
UPTet News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों संपन्न हुई यूपीटीईटी परीक्षा की आंसर की (UPTet Exam Answer Key) जारी कर दी गई है. परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि यूपीटीईटी 2021 की चारों सीरीज की आंसर की जारी की है. बताया गया कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी की वेबसाइट updeled.gov.in पर आंसर की मौजूद है. बता दें 23 जनवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा आयोजित हुई थी.
परीक्षा नियामक ने आंसर की जारी कर 28 जनवरी से एक फरवरी के बीच अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए हर सवाल के लिए ऑनलाइन 500 रुपये फीस देनी होगी. अभ्यर्थियों द्वारा दी गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी जिसके बाद अंतिम आंसर की जारी की जाएगी.