
UP Schools Update: यूपी में 6 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज, ऑनलाइन क्लासेस जारी रखने के दिए गए निर्देश
ABP News
UP News: यूपी सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिस के मुताबिक राज्य में सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी 2022 तक बंद रहेंगे. पहले इन्हें 31 जनवरी तक बंद रखने का नोटिस जारी किया गया था.
UP Schools News: कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी स्कूल और कॉलेजों को 6 फरवरी 2022 तक बंद रखने का निर्देश जारी किया है. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस पहले की तरह चलती रहेंगी. राज्य के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को यह नोटिस जारी किया. इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया था.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने पहले सभी शिक्षण संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था, फिर यह प्रतिबंध 30 जनवरी तक बढ़ा दिया और अब 6 फरवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है. उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड समेत कई राज्यों में कोरोना की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. जबकि कुछ राज्यों ने कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद शिक्षण संस्थानों को खोलने का फैसला किया है.