
UP School Reopen: छठी से आठवीं क्लास तक के खुले स्कूल, कोरोना प्रोटोकॉल का हो रहा है पालन
ABP News
Prayagraj School Reopen: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में आज पांच महीने बाद स्कूल (School) खुलने पर स्टूडेंट काफी उत्साहित नजर आए. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया.
School Open In Prayagraj: कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर का असर तकरीबन खत्म होने के बाद जिंदगी अब धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लौटने लगी है. इसी के मद्देनजर यूपी में छठी से आठवीं क्लास तक के स्कूलों (School) को एक बार फिर से खोल दिया गया है. संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में आज पांच महीने बाद स्कूल खुलने पर स्टूडेंट काफी उत्साहित नजर आए. आज पहले दिन बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई करने के लिए स्कूल पहुंचे थे. बच्चों ने क्लास में जाने से पहले अपने दोस्तों से भी मुलाकात की. उनके साथ गपशप की और अपनी पढ़ाई और तैयारियों को लेकर उनके साथ चर्चा भी की. कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालनप्रयागराज के एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज में सुबह पहले की तरह ही भीड़ नजर आई. हालांकि, बच्चों को 50 फीसदी क्षमता के साथ ही दो पालियों में बुलाया गया था. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा था. गेट पर ही सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन किया जा रहा था और मास्क की चेकिंग की जा रही थी.More Related News