![UP Religious Conversion: यूपी में कोई शख्स अगर अपना धर्म बदलना चाहता है तो उसे किस प्रक्रिया से गुजरना होगा, जानिए- पूरे नियम और कायदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/23/b65d430d905ed2528e902bb193092327_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Religious Conversion: यूपी में कोई शख्स अगर अपना धर्म बदलना चाहता है तो उसे किस प्रक्रिया से गुजरना होगा, जानिए- पूरे नियम और कायदे
ABP News
उत्तर प्रदेश सरकार ने जबरन अंतरधार्मिक शादी रोकने के लिए कानून बनाया था. इसे गैर कानूनी धर्मांतरण विधेयक-2020 नाम दिया गया. इसमें जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों को लिए कड़ी सजा का प्रवाधान किया गया है. इसके मुताबिक जबरन धर्म परिवर्तन करवाना संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है. सरकार ने गैर कानूनी धर्मांतरण विधेयक-2020 में अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन करना वालों के लिए प्रक्रिया तय की है.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में लालच देकर बड़े धर्म परिवर्तन रैकेट के खुलासे के बाद हडॉकंप मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिस आरोप है कि उसने करीब एक हजार लोगों का लालच देकर या फिर जबरन धर्म परिवर्तन कराया है.More Related News