![UP Population Control Draft: मायावती ने टाइमिंग पर उठाए सवाल, बताया चुनावी स्वार्थ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/13/5b941721eddbfed807c56c1dbdd37b9c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Population Control Draft: मायावती ने टाइमिंग पर उठाए सवाल, बताया चुनावी स्वार्थ
ABP News
उत्तर प्रदेश में नई जनसंख्या नीति को लेकर सियासत शुरू है गई है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि लोगों को इसमें गंभीरता कम, चुनावी स्वार्थ ज्यादा लग रहा है.
Mayawati Reaction UP Population Control Draft: उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक 2021 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. जल्द ही आयोग इसे राज्य सरकार को सौंप देगा. इस ड्राफ्ट के अनुसार, दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. वो व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा और ना ही किसी स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ सकेगा. आयोग ने 19 जुलाई तक जनता से राय मांगी है. चुनावी स्वार्थ ज्यादा लग रहा हैनई जनसंख्या नीति को लेकर सियासत भी शुरू है गई है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इसे चुनावी स्वार्थ बताया है. मायावती ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने कहा कि, ''यूपी भाजपा सरकार द्वारा जनसंख्या नियंत्रण हेतु लाया जा रहा नया बिल, इसके गुण-दोष से अधिक इस राष्ट्रीय चिन्ता के प्रति गंभीरता व इसकी टाइमिंग को लेकर सरकार की नीति व नीयत दोनों पर शक व सवाल खड़े कर रहा है, क्योंकि लोगों को इसमें गंभीरता कम व चुनावी स्वार्थ ज्यादा लग रहा है.''More Related News