UP Polls 2022: कांग्रेस ने अब खुशी दुबे की मां नहीं, बल्कि उनकी बहन नेहा तिवारी को कल्याणपुर सीट से दिया टिकट
ABP News
UP Election: खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी ने कानपुर के कल्याणपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इसके बाद कांग्रेस ने अब नेहा तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) ने कानपुर के कल्याणपुर विधानसभा सीट (Kalyanpur Seat) पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पहले कांग्रेस ने बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे (Khushi dubey) की मां गायत्री तिवारी को अपना प्रत्याशी बनाया था. इसपर विरोध के बाद अब खुशी दुबे की मां नहीं, बल्कि उनकी बहन नेहा तिवारी (Neha Tiwari) कांग्रेस की कल्याणपुर सीट पर उम्मीदवार होंगी.
बिकरू कांड में आरोपी खुशी दुबे की मां गायत्री तिवारी ने हाल ही में कांग्रेस का हाथ थामा था. गायत्री तिवारी ने हाल में पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्हें टिकट दिया गया था ताकि ‘खुशी दुबे को इंसाफ मिल सके. तब बिकरू कांड में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों ने कहा था कि ये शहीदों का अपमान है. आठ पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल अमर दुबे की सास को टिकट देना शर्मनाक बात है.