
UP Politics: संजय निषाद ने दिया विवादित बयान, बोले- अयोध्या के राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे राम
ABP News
UP Assembly Election: निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भगवान राम राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे.
Prayagraj Sanjay Nishad Comment On Lord Ram: भाजपा की सहयोगी निषाद पार्टी (Nishad Party) के अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है. संजय निषाद ने कहा है कि भगवान राम अयोध्या (Ayodhya) के राजा दशरथ के पुत्र नहीं थे, बल्कि वो पुत्रेष्टि यज्ञ कराने वाले श्रृंगी ऋषि (Shringi Rishi) के बेटे थे. संजय निषाद का कहना है कि भगवान राम को राजा दशरथ (King Dashrath) का तथाकथित पुत्र कहा जा सकता है, लेकिन वो वास्तविक बेटे नहीं थे.
श्रृंगी ऋषि से कराया था यज्ञ संजय निषाद (Sanjay Nishad) के मुताबिक राजा दशरथ को जब कोई संतान नहीं हो रही थी तो उन्होंने श्रृंगी ऋषि से यज्ञ कराया था. ये यज्ञ सिर्फ कहने के लिए ही था. कहा जाता है कि श्रृंगी ऋषि (Shringi Rishi) द्वारा खीर दिए जाने से राजा दशरथ (King Dashrath) की तीनों रानियों के पुत्र पैदा हुए थे, जबकि हकीकत ये है कि खीर खाने से कोई भी महिला गर्भवती नहीं हो सकती.