
UP Politics: विरोधियों पर बरसे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, बोले- जिनको कुछ नहीं करना वो घोषणा कर रहे हैं
ABP News
UP Election: डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) ने कहा कि पिछली सरकारों में मंत्री, माफियाओं के पैर छूते थे. माफिया बड़े-बड़ों को मुर्गा बनाकर घर में बैठा लेते थे. आज बुलडोजर चलता है.
UP Deputy CM Dr Dinesh Sharma in Lucknow: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के माध्यमिक विद्यालयों में अब बच्चों को एक घंटा झलकारी बाई (Jhalkari Bai) के इतिहास के बारे में भी पढ़ाया जाएगा. ये घोषणा डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा (Dr Dinesh Sharma) ने भाजपा अनुसूचित मोर्चा के कोरी समाज के सम्मेलन में की. पंचायत भवन में आयोजित सम्मेलन में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने विपक्षियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने बिना अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम लिए कहा की आज कल एक हैं जो लोगों की ज्वाइनिंग के ट्वीट कर रहे, लेकिन ज्वाइन उनको करवा रहे हैं जिन्हें भाजपा (BJP) ने निकाला, जिन्हें बसपा (BSP) ने निकाला या किसी और ने निकाला.
चल रहा है बुलडोजरडॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों में मंत्री, माफियाओं के पैर छूते थे. माफिया बड़े-बड़ों को मुर्गा बनाकर घर में बैठा लेते थे. लेकिन, आज उन पर बुलडोजर चलता है. कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए दिनेश शर्मा ने कहा कि जिनको कुछ नहीं करना वो घोषणा कर रहे हैं, उनको पता है 'न नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी'. उन्होंने कहा कि सभी को घोषणा करने का अधिकार है, उनको पता है कि वो आने वाले नहीं हैं. ये लोग सिर्फ घोषणा करते हैं और दुखद घटना के आधार पर दल बल के साथ प्रकट होने का अभियान चलाते हैं.