UP Politics: विरोधियों पर बरसे एके शर्मा, बोले- विकास ही हमारी सोच और यही हमारी जाति है
ABP News
UP Assembly Election: गोरखपुर (Gorakhpur) में एके शर्मा (A K Sharma) ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने यूपी को छलने का काम किया है, किसी ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया तो किसी ने जातिवाद को.
Gorakhpur BJP Prabudh Sammelan: पूर्व में आईएएस अधिकारी रहे, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य एके शर्मा (A K Sharma) पूर्वांचल के दो जिलों के प्रवास पर थे. आज गोरखपुर (Gorakhpur) जिले के पिपराईच विधानसभा में उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन (BJP Prabudh Sammelan) को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जितनी ऊर्जा, जैव विविधता एवं भौगोलिक स्थिति है उसके अनुरूप सूबे का विकास नहीं हो पाया है. इसका प्रमुख कारण है भाजपा (BJP) के पूर्व की सरकारों का शासन. उन्होंने कहा कि भारत (India) के बाद जो देश आजाद हुए वो आज विकास के मामले में हमारे देश से बहुत आगे हैं. लेकिन, भारत की खासकर उत्तर प्रदेश की स्थिति में बहुत बदलाव नहीं आ पाया है.
पूर्व की सरकारों ने यूपी को छलने का काम कियाएके शर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को छलने का काम किया है, किसी सरकार ने परिवारवाद को बढ़ावा दिया तो किसी ने जातिवाद को. एक जन ने तो मूर्तिवाद को बढ़ावा दे दिया जबकि इन सबके इतर पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने विकासवाद को बढ़ावा दिया और पूर्व की सरकारों ने असमानता तथा विकास की जो खाई बनाई है उसे पाटने का काम किया है.