UP Politics: राजा भैया ने कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात, बोले- यूपी में नहीं है पार्टी का कोई वजूद
ABP News
UP Assembly Election: अलीगढ़ (Aligarh) में राजा भैया (Raja Bhaiya) ने कहा कि यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में प्रदेश सरकार अच्छी है और कुछ मामलों में नहीं है.
Raghuraj Pratap Singh Aligarh Visit: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी (jansatta dal loktantrik party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (Raghuraj Pratap Singh) राजा भैया की जन संकल्प यात्रा आज अलीगढ़ पहुंची. अलीगढ़ में राजा भैया (Raja Bhaiya) का जगह-जगह पर स्वागत किया गया. मीडिया से बात करते हुए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि लखनऊ (Lucknow) में जनसत्ता दल का गठन हुआ था जिसमें हमारे अलीगढ़ (Aligarh) से भी कई साथी शामिल हुए थे. लेकिन, उसके बाद कोविड की चपेट में पूरा देश आ गया था. अब जब उससे निजात मिली है तो सम्मानित पदाधिकारियों से मिलने, जनता का आशीर्वाद लेने और आप सभी से मिलने के लिए पूरे प्रदेश में यात्रा निकल रही है. ये यात्रा आगरा से आरंभ होकर नोएडा तक जाएगी, हम इसमें सम्मिलित हुए हैं.
सरकार को लेकर कही ये बात राजा भैया ने कहा कि कुछ मामलों में प्रदेश सरकार अच्छी है और कुछ मामलों में नहीं है. बढ़ती हुई महंगाई घरेलू दैनिक उपयोग की वस्तुएं चाहे वो सरसों का तेल हो या कुछ और, कई चीजें हैं जिनती कीमतों की वजह से आज कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों की भी अपनी समस्याएं हैं. लेकिन, हम ये कहेंगे कि जो लोग आंदोलन कर रहे हैं, उसमें असली किसान खेतों में काम कर रहे हैं.