UP Politics: भाजपा पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दिया है
ABP News
UP Politics: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने ये भी कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं. इस सरकार का सफाया होना तय है.
Akhilesh Yadav Attack on BJP: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को जौनपुर (Jaunpur) पहुंचे. अखिलेश धर्मापुर ब्लॉक के उतरगांवां में समाजवादी पार्टी के नेता केपी यादव के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. उन्होंने ये भी कहा कि लोग परिवर्तन चाहते हैं. किसान (Farmers) से लेकर शिक्षक तक सभी भाजपा सरकार (BJP Government) से परेशान हैं. सरकार ने जनता को अनाथ छोड़ दियामीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में किसान परेशान हैं, भदोही में भी शिक्षक परेशान मिले. सरकार ने कोरोना काल और डेंगू के प्रकोप के दौरान जनता को अनाथ छोड़ दिया है. लोग बदलाव चाहते हैं और इसी वजह से अब इस सरकार का सफाया होना तय है. उन्होंने कहा कि सभी चाहते हैं कि इस सरकार से निजात मिल जाए.More Related News