![UP Politics: 'बुलडोजर' वर्सेस 'LMG' पर गरमाई सियासत, केंद्रीय मंत्री बोले- बे सिर-पैर की बात करते हैं सपा नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/efa31247dabc832fedafbddbcf2ae562_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
UP Politics: 'बुलडोजर' वर्सेस 'LMG' पर गरमाई सियासत, केंद्रीय मंत्री बोले- बे सिर-पैर की बात करते हैं सपा नेता
ABP News
UP Bulldozer politics: आगरा (Agra) पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) ने कहा है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बे सिर-पैर की बात कर रहे हैं. मुद्दों से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
Kaushal Kishore Agra Visit: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कल योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर निशाना साधते हुए कहा था कि इन्हें अपना चुनाव चिन्ह बुलडोजर (Bulldozer) रखना चाहिए. इसी क्रम में बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल (MP Brijlal) ने आज हमला बोला. उनका कहना है कि अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) का चुनाव चिन्ह एलएमजी रख लेना चाहिए क्योंकि कृष्णानंद राय (Krishnanand Rai) की हत्या के लिए मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने एलएमजी (LMG) ही मंगाई थी. जो साल 2004 में एसटीएफ (STF) ने बरामद की थी. आपके पिता ने मुख्यमंत्री रहते हुए मुख्तार को पोटा (POTA) कानून से बचा लिया था.
पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी बीजेपी आगरा पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसका क्या चुनाव चिन्ह होना चाहिए, ये निर्वाचन आयोग तय करता है. अखिलेश यादव बे सिर-पैर की बात कर रहे हैं. मुद्दों से उनका कोई लेना-देना नहीं है. अखिलेश यादव का 403 में से 400 सीटें जीतने का दावा करने पर उन्होंने तंज कसा और कहा कि जो तीन सीटें बची हैं अखिलेश यादव बता दें कि वो किनको मिल रही हैं. 2017 में जितनी बीजेपी की सीटें आईं हैं इस बार पार्टी उससे एक सीट ज्यादा ही जीतेगी.