
UP Politics: बीजेपी सांसद ने ओपी राजभर को लेकर कही बड़ी बात, विरोधियों पर भी कसा तंज
ABP News
Gonda News: अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के एक मंच पर दिखने पर तंज कसते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि जो भी धारा के विपरीत रहेगा उसकी पहचान मिट जाएगी.
UP Election 2022: गोंडा (Gonda) में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के कार्यक्रम में भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) भी शामिल हुए. बीजेपी सांसद ने सीएम योगी के कार्यक्रम का समापन होने के बाद वहां से लौटते समय मीडिया से बात की. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और ओम प्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) के एक मंच पर दिखने पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जो भी धारा के विपरीत रहेगा उसकी पहचान मिट जाएगी. 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) में सपा (SP) और बसपा (BSP) साथ आए थे उसका नतीजा आप लोगों के सामने है. ओम प्रकाश राजभर पूरे राजभर समाज के नेता नहीं हैं.
विरोधियों पर कसा तंज बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ओवैसी कि जो पीड़ा है वो ओवैसी को पता है क्योंकि मुस्लिम का वोट सभी लेना चाहते हैं चाहे बसपा हो, चाहे सपा हो, चाहे कांग्रेस हो लेकिन मंच पर ओवैसी को कोई लेना नहीं चाहता. अगर ओवैसी का समझौता होगा तो वो राजभर के माध्यम से होगा. जहां तक प्रियंका वाड्रा का सवाल है वो पहले यूपी में पिकनिक करने आती थीं लेकिन अब उनका थोड़ा प्रोग्राम चेंज हो गया है. यहां से उनको कुछ मिलने वाला नहीं है. जो भी देश की बड़ी समस्याएं हैं वो उनकी उनकी पार्टी की देन हैं, जिसको मोदी जी समाप्त कर रहे हैं. बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मुस्लिम समाज के लोगों को अपने साथ शामिल होने का न्यौता दे डाला. उन्होंने कहा कि आप सच्चे दिल से आइए आपका स्वागत है. आपके साथ बहुत धोखा हुआ है.